-
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान की आज रिसेप्शन पार्टी है।
-
अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसी रिसेप्शन पार्टी है… शादी को तो इतने दिन हो चुके हैं और आज भी इनकी पार्टी कायम है!
-
दरअसल, अर्पिता के ससुराल वाले अपने गांव हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी की रिसेप्शन पार्टी देने जा रहे हैं।
-
सलमान खान का हिट एंड रन केस का फैसला और फिर उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग पूरी होने तक का इंतज़ार किया जा रहा था। अब जब सलमान खान फ्री हो चुके हैं तो इस ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया है।
-
अर्पिता की रिसेप्शन पार्टी के सबसे खास मेहमान हैं उनके भाई सलमान खान।
-
'किक' के अलावा दोनों ने 'जुड़वां', 'हर दिल जो प्यार करेगा' में साथ काम किया है और दोनों के संबंध बेहतरीन हैं। द इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड एंड अवार्ड्स में बेस्ट डेब्यु डायरेक्शन का अवार्ड पाने के बाद कहा, 'हमारा परिवार एकदूसरे को अच्छी तरह जानता है और हमारे संबंध बेहतरीन हैं. काम के लिहाज से सफलता का औसत 100 फीसदी है. उनमें लोगों के अंदर से प्रतिभा तलाशने की क्षमता है।'
-
आपक बता दें कि सलमान की बहन अर्पिता और आयुष की शादी नवंबर 2014 में हुई थी।