-
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की सबसे यादगार और सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' का सीक्वल जल्दी ही बन सकता है।
-
साल 2003 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का असर युवा लड़कों पर इतना हुआ था कि हर कोई खुद को सलमान खान या यूं कहे 'राधे' पुकारना पसंद करता था।
-
सलमान खान के किरदार 'राधे' की तरह हर बच्चा और युवा ने अपने हेयरस्टाइल बदल लिए थे। स्कूल व कॉलेजों में चाहे कोई कितना भी बोलते रहे वह इस हेयरस्टाइल को नहीं बदलना चाहते थे। आपको बता दें कि फिल्म 'तेरे नाम' में लीड एक्टर्स थे सलमान खान और भूमिका चावला। दोनों की जोड़ी बेहद पसंद की गई थी।
-
सूत्रों की मानें तो फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक का कहना है कि वो इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं। सतीश कौशिक ने कहा है कि वो जरूर तेरे नाम-2 बनाएंगे। सतीश का कहना है कि अगर कभी 'तेरे नाम 2' बनती है, तो मैं वह पहला आदमी रहूंगा जो सबसे पहले इस प्रोजेक्ट में लग जाऊंगा।
-
सतीश ने कहा कि हजारो लोग मुझे ट्विटर और फेसबुक पर फिल्म बनाने के बारे में मुझसे पूछ रहे हैं। मैं ऐसा करना पसंद करूगा। लेकिन कब और कैसे मुझे पता नहीं है?