बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान अब जल्द ही मामा बनने वाले हैं। साल 2015 सलमान के लिए बेहद लकी साबित हुआ। इसी साल उन्हें हिट एंड रन केस से क्लीन चिट मिल गई तो दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म प्रेम रतन धन पायो और बजरंगी भाईजान ने भी 300 करोड़ के पार बिजनेस किया। लिहाजा 2016 भी वे मामा बनने वाले हैं। -
जीं हां, ये खुशखबरी उन्हें उनकी सबसे छोटी बहन अर्पिता खान देने वाली हैं। जो अपने भाई के लिए नएसाल में खुशियों की सौगात लेकर आने वाली हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट से हिट एंड रन केस में बरी हुए सलमान से मिलने जब उनकी छोटी बहन अर्पिता पहुंची, तो इस इस खुशखबरी का पता तब चला जब उनका बेबी बंम सामने आया। -
सलमान खान की बहन अर्पिता खान अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती हैं। हालांकि अर्पिता औऱ पति आयुष ने इस बात की पुष्टि नहीं की, लेकिन मीडिया के कैमरे में उनका बेबी बंम कैद हो गया।
-
कोर्ट से राहत मिलने के बाद अर्पिता अफने पति आयुष शर्मा के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची थीं।
आर्पिता की प्रेग्नेंसी के बारे में न ही सलमान के परिवार से कोई खबर मिली है। लेकिन मुंबई हाईकोर्ट के दौरान उनका बेबी बंम उभरकर सामने आया। यही वो मौका था जब होने वाली मां बेबी बंप के साथ नजर आईं। ये तस्वीर गणपति विसर्जन की है, जिस वक्त भी उनका बेबी बंम दिखाई दिया था। -
गणपति विसर्जन के दौरान भाई सोहेल के साथ प्रेग्नेंट अर्पिता
