-
हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान की बहन अर्पिता ने अपने घर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया। इस मौके पर अर्पिता के परिवार औऱ करीबी फिल्मी सितारों ने शिरकत की। देखिए तस्वीरें:
-
कैटरीना कैफ पति विकी कौशल के साथ पूजा में शामिल हुईं। (Photo: Varinder Chawla)
-
कैटरीना ने शरारा तो विकी कौशल ने कुर्ता पायजामा पहना था। (Photo: Varinder Chawla)
-
बता दें कि अर्पिता औऱ कैटरीना कैफ बहुत अच्छी दोस्त। (Photo: Varinder Chawla)
-
सलमान खान अपने स्टाइल में ही बहन के घर पहुंचे। (Photo: Varinder Chawla)
-
सलमान खान ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह अर्पिता के घर गणेश आरती करते दिख रहे हैं। (Photo: Varinder Chawla)
-
यासमीन कराचीवाला ने अर्पिता के घर के अंदर की ये फोटो शेयर की। इसमें सलमान की दोनों बहनों अर्पिता और अलविरा के साथ कैटरीना और मिनी माथुर भी नजर आ रही हैं। (Photo: Yasmin Karachiwala/Instagram)
-
पूरे कार्यक्रम में कैटरीना और विकी कौशल एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए। (Photo: Varinder Chawla)
-
कैटरीना की बहन इसाबेल भी अर्पिता के घर पहुंची थीं। (Photo: Varinder Chawla)
-
अर्पिता और अलविरा के बच्चे। (Photo: Atul Agnihotri/Instagram)
-
शमिता शेट्टी ने पूजा की ये फोटो पोस्ट की है। (Photo: Shamita Shetty/Instagram)
-
रितेश और जेनेलिया अपने बच्चों के साख पूजा में पहुंचे थे। (Photo: Varinder Chawla)
-
अपनी दोनों मां, हेलेन और सलमा , के साथ सोहेल खान। (Photo: Varinder Chawla)
