-
बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट Dumb Biryani में एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे एक फ्लाइट में 45 मिनट तक चले भयानक टर्बुलेंस के दौरान उन्होंने मौत को करीब से देखा। (Photo Source: Still From Dumb Biryani/YouTube)
-
सलमान खान ने बताया कि आईफा अवॉर्ड्स के बाद वह अपने भाई सोहेल खान, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मां पूनम सिन्हा के साथ श्रीलंका से वापस लौट रहे थे। शुरुआत में सबकुछ सामान्य था, लेकिन तभी अचानक फ्लाइट में जोरदार टर्बुलेंस शुरू हो गया। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
शुरुआत में सभी को लगा कि यह नॉर्मल झटके हैं, लेकिन कुछ ही देर में पूरी फ्लाइट डर और सन्नाटे में बदल गई। जहां बाकी यात्री डर के मारे सहमे हुए थे, वहीं सोहेल खान गहरी नींद में सो रहे थे। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
सलमान ने हंसते हुए बताया कि “जब मैंने सोहेल की तरफ देखा, तो वो बिल्कुल आराम से सो रहा था, जैसे कुछ हुआ ही न हो।” लेकिन दूसरी तरफ सलमान खुद भी घबरा गए थे। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
उन्होंने बताया कि “मैंने एयर होस्टेस की तरफ देखा, वो प्रार्थना कर रही थी। फिर मुझे लगा कि अरे बाप रे, पायलट भी टेंशन में है जो कि हमेशा चिल्ड रहते हैं।” (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
सलमान ने बताया कि फ्लाइट में ऑक्सीजन मास्क ड्रॉप हो गए थे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। उन्होंने कहा, “अब तक ऐसी चीजें सिर्फ फिल्मों में देखी थीं, लेकिन इस बार यह असल जिंदगी में हो रहा था।” (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
एक्टर ने बताया कि 45 मिनट तक टर्बुलेंस जारी रहा, फिर अचानक सब शांत हो गया। फिर सभी यात्री नॉर्मल होने लगे, हंसने लगे, मौज मस्ती करने लगे। लेकिन 10 मिनट बाद टर्बुलेंस फिर शुरू हो गया और फिर से झटके लगने लगे। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
एक्टर ने मजाक में आगे कहा, “इस बार हर कोई एकदम चुप हो गया। जब तक फ्लाइट लैंड नहीं हुई, तब तक किसी ने कुछ नहीं बोला। जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई औपर लोगों ने बाहर कदम रखा, सबकी चाल बदल गई, सब स्टड बन गए थे। उनकी चाल भी बदल चुकी थी।” (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय सलमान खान अपनी आगामी फिल्म “सिकंदर” की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह एक जबरदस्त एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: Valentine’s Week 2025 Special: दिल को छू लेंगे ये 10 K-Drama, इमोशनल ब्रेकअप और Farewell सीन देखकर आपकी आंखों से भी छलक जाएंगे आंसू)