-

लगभग सभी एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के पास अपने पर्सनल बॉडीगार्ड्स हैं। लेकिन सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा जैसी चर्चा और वफादारी शायद ही किसी की होगी। इसीलिए 1994 से सलामन खान के साथ जुड़े शेरा अब सलमान परिवार के सदस्य बन गए हैं। शेरा का एक डॉयलॉग भी फेमस है कि जब तक जिंदा रहूंगा, भाई के साथ रहूंगा। सलामन का बॉडीगार्ड बने शेरा को 25 साल पूरे हो गए। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने यह तस्वीर शेयर कर दी। सलमान खान ने शेरा के साथ इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा- 25 साल हो गए और आज भी उतना ही स्ट्रॉन्ग है।
-
साल 1994 में सलमान के भाई सोहेल ने शेरा का इंटरव्यू लिया था और उन्हें सलमान के बॉडीगार्ड की नौकरी दी थी।
-
तब सोहेल ने शेरा से कहा था कि वो सलमान के साथ ही रहेंगे। और तब से आज तक वो साथ ही हैं।
-
शेरा का घर मुंबई में सलमान खान के घर गैलेक्सी के ठीक बगल में ही है।
-
शेरा की एक सिक्योरिटी कंपनी भी है। इनकी कंपनी का नाम है टाइगर सिक्योरिटी। ‘टाइगर सिक्योरिटी’ स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराती है।
-
शेरा सलमान खान के साथ फिल्म बॉडीगार्ड में भी नजर आ चुके हैं।
-
2016 में शेरा को एक मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। उन पर आरोप लगा था एक आदमी के साथ मारपीट का।
-
शेरा कई बार अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि सलमान उन्हें अपना बॉडीगार्ड नहीं बल्कि भाई मानते हैं।
-
शेरा के इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरें सलमान खान के साथ उनकी बॉन्डिंग को समझाने के लिए काफी हैं।