-
वक्त के साथ फिल्मों में लीड हीरोज को विलेन के तौर पर कास्ट करने का चलन बढ़ गया है। आने वाले वक्त में ऐसी तमाम फिल्में हैं जिनमें हम सलमान खान से लेकर आमिर खान तक तमाम बड़े सुपरस्टार्स को विलेन का किरदार करते देखेंगे। दर्शक इस तरह के किरदारों को काफी पसंद भी कर रहे हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं इन्ही एक्टर्स और उनके किरदारों के बारे में।
-
रणवीर सिंह बनेंगे अलाउद्दीन खिलजीः संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावती' इसमें कोई आपत्तिजनक सीन होने की संभावना के अलावा यदि किसी चीज के लिए खबरों में रही है तो वह है रणवीर सिंह का लुक। फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं और वह काफी भयानक लग रहे हैं।
-
अक्षय कुमार बनेंगे डॉ. रिचर्डः 200 करोड़ के बजट से बन रही फिल्म 2.0 में अक्की पहली बार इतने खतरनाक विलेन के तौर पर नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनका किरदार डॉ. रिचर्ड का होगा जिसका लुक पहले ही जारी कर दिया गया है।
-
रेस-3 में सलमान खानः बॉलीवुड के दबंग खान फिल्म रेस-3 में निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक रेमो डिसूजा निर्देशित इस फिल्म में सलमान रणवीर नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे।
-
ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत: हॉलीवुड फिल्म ड्राइव का हिंदी रीमेक 'ड्राइव' इसी नाम से रिलीज की जाएगी। फिल्म में सुशांत पहली बार विलेन का रोल करेंगे।
-
आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तानः फिल्म में आमिर पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे, लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि धूम-3 के बाद वह एक बार फिर से निगेटिव रोल प्ले करेंगे।
-
सलमान खान किक-2 में एक बार फिर से डेविल वाला अपना किरदार दोहराते नजर आएंगे हालांकि उनका किरदार विलेन कम और हीरो ज्यादा है।
-
अक्सर 2 में गौतम रोडेः फिल्म में गौतम निगेटिव रोल में हैं और उनके अलावा इसमें अभिनव शुक्ला, जरीन खान और मोहित मडन नजर आ रहे हैं।
