-
हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के फैंस का अपने इस रियालिटी शो का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 29 सितंबर से शुरू होगा। हालांकि इस बारे में शो के मेकर्स की तरफ से किसी तरह का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट की लिस्ट भी अभी पब्लिक नहीं हुई है लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है। अब अगर कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा की भांजी आरती सिंह इस बार बिग बॉस हाउस में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि आरती ने शो की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि आरती मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं। ( All Pics: @artisingh5/instagram)
-
आरती सिंह कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इनमें उड़ान, मायका, देवों के देव महादेव, वारिस, गृहस्थी, ससुराल सिमर का, उतरन जैसे कई सीरियल्स के नाम शामिल हैं।
-
आखिरी बार आरती उड़ान में दिखी थीं। इस सीरियल में वह पूनम श्रॉफ के किरदार में थीं।
-
आरती का नाम दिल मिल गए फेम एक्टर अयाज खान के साथ जुड़ चुका है। बताया जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में थे।
-
आरती और अयाज ने कलर्स टीवी के शो परिचय: नई जिंदगी के सपनों का में साथ काम किया था। वहीं से इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी।
-
आरती की अपने भाई कृष्णा के साथ कमाल की बॉन्डिंग है। दोनों सोशल मीडिया में भी एक दूसरे के लिए प्यार लुटाते रहते हैं।
-
बिग बॉस 13 की बात करें तो इस बार शो में कॉमनर्स नजर नहीं आएंगे। शो में पहला एविक्शन सलमान खान के हाथों होगा।