-
सलमान खान इन दिनों जैकलीन फर्नांडीस, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा समेत कई सितारों के साथ दबंग टूर में बिजी हैं। कनाडा परफार्मेंस के दौरान हाल ही में सलमान खान ने एक्ट्रेस रंभा और उनके परिवार से मुलाकात की थी। तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो फैन्स को फिल्म 'जुड़वा' के दिनों की यादें ताजा हो गईं। तस्वीरें देखकर लग रहा है कि सलमान खान ने भी अचानक हुई मुलाकात को खूब एन्जॉय किया। कुछ तस्वीरों में सलमान रंभा की बेटी के साथ स्माईल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं सलमान ने रंभा के साथ तस्वीर को भी शेयर किया है। बता दें कि यूएस और कनाडा में परफॉर्मेंस देने के बाद सभी सितारे मुंबई वापस लौट आए हैं। सलमान खान ने 'दिल दिया गल्ला' और 'स्वैग से स्वागत' जैसे गानों पर डांस किया था। टूर खत्म हो चुका है। कैटरीना कैफ ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, दबंग टूर की पूरी टीम। वहीं जैकलीन ने लिखा, और इसी के साथ खत्म शुक्रिया टोरंटो। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
सलमान खान ने जुड़वा की को-एक्ट्रेस रंभा के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) रंभा के साथ कैटरीना कैफ ने भी दिए पोज। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
सलमान खान ने एक्ट्रेस रंभा की बेटी के साथ भी तस्वीर खिंचाई। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
जैकलीन फर्नांडीस एक्ट्रेस रंभा की बेटी के साथ नजर आ रही हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
सोनाक्षी सिन्हा और रंभा। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
