-
1989 में आई 'मैंने प्यार किया फिल्म' को भला कौन भूला सकता है, जिसमें भाग्यश्री एक मासूम गर्ल के किरदार में नजर आईं। इस फिल्म के जरिए भाग्यश्री को इतनी लोकप्रियता मिली कि लोग उनकी मासूमियत को आज भी याद करते हैं। फिल्म में सलमान खान के अपोजिट में नजर आईं भाग्यश्री ने अपनी अभिनय का लोहा मनवा दिया था। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगू और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया लेकिन पहचान उन्हें मैंने प्यार किया से ही मिली। लंबे समय से वह फिल्मों से दूर हैं और अपने परिवार को संभाल रही हैं। दो मैच्योर बच्चों की मां होकर भी भाग्यश्री अपनी फिटनेस को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। बहरहाल, यहां हम भाग्यश्री की बेटी अवांतिका दसानी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। वह भी अपनी मां की तरह खूबसूरत दिखने लगी हैं लेकिन सोशल मीडिया से वह दूरियां बनाए रखती हैं। हालांकि खूबसूरती में वह तमाम स्टार किड्स को टक्कर देती हैं। देखिए तस्वीरें। (All Photos- Instagram)
-
अवांतिका 23 की हो चुकी हैं और काफी ग्लैमरस हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तमाम तस्वीरें हैं जिन्हें देख आप उनमें भाग्यश्री की परछाई देख सकती हैं।
अवांतिका ने लंदन बिजनेस स्कूल ऑफ कैस से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने बिजनेस और मार्केटिंग में डिग्री हासिल की है। पिछले दिनों अवांतिका म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के भतीजे अरमान मलिक के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में आई थी। ऐसी भी खबरें आई हैं कि जल्द वह सलमान खान के प्रोडक्शन से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। हालांकि इस बात का कोई ऑफीसियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ। अवांतिका सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं जबकि उनकी मां आए दिन ही पोस्ट डालती रहती हैं। -
अपनी नानी के साथ अवांतिका।