-
सलमान खान की फिल्म किक का एक डायलॉग है – 'दिल में आता हूं, समझ में नहीं।' सलमान खान की पर्सनैलिटी ही ऐसी है कि न तो वो समझ आते हैं और न ही उनके द्वारा किए गए कुछ फैसले। मसलन सलमान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हैं लेकिन ये भी सच है कि उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों को छोड़ा भी है और इसमें कोई दो राय नहीं कि सलमान के इस नुकसान का सबसे बड़ा फायदा शाहरूख खान ने ही उठाया है। जानिए उन फिल्मों के बारे में जो अगर सलमान के करियर का हिस्सा होती तो आज वे बॉलीवुड के किंग कॉन्ग होते।
-
बाज़ीगर – अब्बास मस्तान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए सलमान खान पहली पसंद थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और ये रोल शाहरूख की झोली में चला गया था। शाहरूख ने इस मौके का जमकर फायदा उठाया और नेगेटिव रोल होने के बावजूद उन्होंने अपने आपको इस फिल्म के साथ ही एक स्टार के तौर पर स्थापित कर लिया था।
-
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे – शाहरूख खान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ने उनके करियर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था। लेकिन इस फिल्म के लिए भी शाहरूख पहली पसंद नहीं थे और सलमान खान को इस रोल के लिए पहले अप्रोच किया गया था। हालांकि सलमान ने इस फिल्म को मना किया और शाहरूख खान की दुनिया ही बदल गई। हालांकि एक दौर तो ऐसा भी था जब आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के लिए हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ के नाम पर भी विचार कर रहे थे।
-
जोश – इस फिल्म में सलमान को मैक्स का रोल ऑफर किया गया था। फिल्म में मैक्स की बहन ऐश्वर्या राय होती है। सलमान ने डेट्स न होने के चलते इस फिल्म को छेोड़ दिया था। इसके बाद आमिर खान को भी इस रोल के लिए अप्रोच किया गया लेकिन आखिरकार ये रोल भी शाहरूख खान को ही मिला था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई करने में कामयाब रही थी।
-
कल हो न हो – फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में अपने यादगार कैमियो के साथ दिल जीतने वाले सलमान खान को जब 5 साल बाद एक बार फिर शाहरूख का सह कलाकार बनने का मौका मिला तो उन्होंने इस बार इस ऑफर को नकार दिया और ये रोल सैफ अली खान को मिला। इस फिल्म को सैफ के करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म भी माना जाता है।
-
गजनी – इस फिल्म के बारे में एक अफवाह मशहूर है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर आमिर खान ने खुद कहा था कि ये फिल्म सलमान खान को करनी चाहिए। आमिर को लगता था कि इस रोल के लिए सलमान से बेहतर एक्टर कोई नहीं होगा। हालांकि इस अफवाह में कितना सच है ये तो पता नहीं, लेकिन ये बात जरूर सच है कि गजनी बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ था।
-
चक दे इंडिया – सलमान खान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था क्योंकि उनके पास डेट्स नहीं थी। चक दे इंडिया बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म ने कई अवार्ड्स भी जीते थे। इस फिल्म ने शाहरूख के करियर को एक बार फिर पटरी पर लाने का काम किया था।
शुद्धि – सलमान खान, करण जौहर प्रोडक्शन फिल्म शुद्धि को पहले ही साइन कर चुके थे। इस फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में इस फिल्म से हटने का फैसला लिया है क्योंकि वे उस दौरान हिट एंड रन के फैसले का इंतज़ार कर रहे थे। सलमान को इस फिल्म में वरूण धवन ने रिप्लेस किया है और ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।
