-
कश्मीर को इस धरती की सबसे खूबसूरत जगह बताते हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने कहा है कि फिल्मकार नासमझ हैं जो शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाते हैं, उन्हें तो घाटी में ही सबकुछ मिल सकता है।
-
सलमान ने कल शाम को संवाददाताओं से कहा, ‘‘कश्मीर एक खूबसूरत जगह है। मुझे इस जगह से प्यार है। हम मूर्ख हैं जो हम अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाते हैं, जबकि हमें यहीं पर सबकुछ मिल सकता है। यहां ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जिन्हें फिल्मों के जरिए खोजा जा सकता है।’’
-
यहां कबीर खान की फिल्म ‘‘बजरंगी भाईजान’’ की शूटिंग कर रहे सलमान ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कश्मीर आना चाहिए, फिर चाहे वे फिल्में शूट करने के लिए आएं या छुट्टियां मनाने के लिए।
-
सलमान ने कहा, ‘‘लोगों को यहां आना चाहिए फिर चाहे वे फिल्मों के लिए आएं चाहे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने या फिर अपने हनीमून पर। यह धरती की सबसे खूबसूरत जगह है। यहां के लोग बेहद भले, तहजीबदार, खूबसूरत और सीधे-सादे हैं। मुझे यहां रहने में बहुत आनंद आया और इंशा अल्लाह जल्दी ही यहां दोबारा आऊंगा।’’
-
सलमान ने कहा, ‘‘मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि जिस तरह मैं यहां आया, उन्हें भी यहां आना चाहिए। अगर आपने कश्मीर नहीं देखा है, तो आपने कुछ भी नहीं देखा है।’’ उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि घाटी में पर्यटन फले-फूले और कश्मीर में फिल्म की शूटिंग करने के पीछे की प्रमुख वजह यही थी।