बॉलीवुड की वह लव स्टोरी जिसका एंड बहुत खराब हुआ… ऐश्वर्या राय और सलमान खान की प्यार की कहानी आज भी कोई नहीं भूल पाया है तो भला सलमान खान खुद कैसे भूल सकते हैं। मौका था सलमान खान से सवाल-जवाब का जहां किसी ने उनसे खूबसूरत ऐश्वर्या के बारे में पूछ लिया जिसके सवाल पर 'जज्बाती' हो गए सलमान खान! (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव) सुपर स्टार सलमान खान से जब उनकी पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय बच्चन के लोकप्रिय रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ में आने के बारे में सवाल किया गया तो वह कहे बिना नहीं रह सके , ‘जज्बाती सवाल… कर दिया।’ सलमान इस शो के होस्ट हैं। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव) ऐसी रिपोर्ट हैं कि ऐश्वर्या अपनी आगामी फिल्म ‘जज्बा’ के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस’ में आ सकती हैं । इस फिल्म से वह कई साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा) इसके बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, ‘ पीआर वालों द्वारा माइक हटाने से पूर्व यह अंतिम सवाल होना चाहिए था। इस सवाल के लिए तालियां । जज्बाती सवाल.. कर दिया।’ (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)