-
बॉलिवुड के 'दबंग' सलमान खान को कौन लगता है चिकना छोरा? चौंक गए ना इस सवाल से…जी हां, सलमान खान को अनुष्का शर्मा के प्रेमी और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली लगते हैं 'चिकने छोरे'। (फोटो: फाइल)
-
सलमान खान ने अब विराट कोहली की तारीफ में यह बात कही है या ताने मारे हैं यह तो हम नहीं जानते लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली इस कमेंट को किस तरह लेते हैं। (फोटो: फाइल)
-
सलमान खान ने खुद को विराट कोहली से कम चिकना बताया। (फोटो: फाइल)
-
सलमान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा: 'मुझे नहीं लगता कि मैं विराट कोहली जैसा हूं, मैं विराट जितना चिकना नहीं दिखता यार।' (फोटो: फाइल)
-
अपनी शादी पर पूछे गए सवालों पर सलमान ने कहा, 'ऐसा कई बार हुआ कि मैं शादी करते-करते रह गया, क्योंकि लगता है भगवान मुझ पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। आप मेरे इस बयान का मतलब शादीशुदा लोगों से पूछ सकते हैं। (फोटो: फाइल)
