-
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर 'बजरंगी भाईजान' की जबर्दस्त धूम देखने को मिल रही है। यह फिल्म ईद पर रिलीज़ हुई और देखते-ही-देखते कई रिकॉर्ड अपने नाम करती नज़र आ रही है।
-
ईद को बीते अभी दिन ही कितने हुए और ऐसे में सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी बाईजान' सिर्फ 5 दिनों में 200 करोड़ के करीब पहुंच गई हैं।
-
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो, सोमवार तक फिल्म ने ओवरसीज में 9.5 मिलियन यानी 60 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
-
वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई का आंकड़ा 129.65 करोड़ पहुंच गया है। फिल्म की कुल कमाई करीब 190 करोड़ रुपए होती है।
-
आपको बता दें कि कबीर खान निर्देशित इस फिल्म ने पहले ही दिन 27.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
-
वहीं ईद वाले दिन शनिवार को फिल्म की कमाई 36.6 करोड़ तक पहुंच गई थी। अब बात रविवार की करें तो फिल्म ने 38.75 करोड़ रुपए की कमाई की।