-
‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म ने पहले ही दिन भले ही 27 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हो लेकिन अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि उनके लिए दर्शकों की सराहना और प्यार फिल्म की कारोबारी सफलता से ज्यादा मायने रखती है। (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा)
-
49 वर्षीय अभिनेता प्रशंसकों से अपनी नयी फिल्म को मिली प्रतिक्रिया को लेकर खुश हैं। कबीर खान निर्देशित फिल्म ने शुक्रवार को 27.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। उन्होंने कहा, ‘‘इस बार ईद पर मुझे सराहना की जरूरत थी। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है, हमें उम्मीद है कि लोग फिल्म को पसंद करेंगे और सारे कलाकारों तथा फिल्म में शामिल सभी लोगों के काम की सराहना करेंगे।’’ (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा)
-
उन्होंने कहा, ‘‘यदि फिल्म अच्छा कारोबार करे और सराहना नहीं पाए तो वह ठीक नहीं है। लेकिन यदि फिल्म अच्छा करती है और यदि सराहना अधिक होती है तो मैं उसे वरीयता दूंगा।’’(फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा)
-
दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए अब तक सिनेमाघर नहीं पहुंचे सलमान ने कहा कि उनकी बहन और दोस्तों ने उन्हें विभिन्न सिनेमाघरों से दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में क्लिप भेजी है।
-
दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए अब तक सिनेमाघर नहीं पहुंचे सलमान ने कहा कि उनकी बहन और दोस्तों ने उन्हें विभिन्न सिनेमाघरों से दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में क्लिप भेजी है।
