-
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने जेल से रिहा होने के बाद पार्टी की। दरअसल, यह पार्टी फिल्म 'रेस 3' के को-एक्टर साकिब सलीम ने रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर दी थी। साकिब रविवार यानी 8 अप्रैल 2018 को 30 साल के हो गए। इस पार्टी में सलमान के अलावा रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, कृति खरबंदा और 'रेस 3' कास्ट के साथ-साथ कई और भी सेलेब्रिटीज शामिल हुए। बता दें कि जोधपुर जेल में दो रातें बिताने के बाद सुपरस्टार सलमान खान शनिवार को घर लौटे। मुंबई हवाई अड्डे पर और बांद्रा में सलमान के घर के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जोधपुर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश आर. के. जोशी ने उन्हें जमानत दिया। हजारों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हाथों में सलमान की तस्वीरें, बैनर लेकर इंतजार कर रहे थे। जोधपुर से एक विशेष विमान से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सलमान को बाहर आता देख उत्साह से चिल्लाते हुए प्रशंसकों ने अपने-अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें खींचनी शुरू कर दी। प्रशंसकों ने 'सलमान खान जिंदाबाद' के नारे भी लगाए। आइए, देखते हैं साबिक सलीम की बर्थडे पार्टी में शामिल सितारों की तस्वीरें। (Source: Instagram/Photo by Varinder Chawla)
-
सलमान के जेल से रिहा होने के बाद उनके घर के बाहर फैन्स का जमावड़ा लग गया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
सलमान ने अपने सभी फैन्स को सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सलमान से मिलने उनके घर गई थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
एक्टर वरुण धवन भी सलमान से मिलने उनके घर पहुंचे थे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
साकिब सलीम ने अपने बर्थडे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। (Photo: Instagram)
-
सलमान, साकिब, जैकलीन, बॉबी और कई एक्टर्स फिलहाल 'रेस 3' में साथ काम कर रहे हैं। (Photo: Instagram)
-
'रेस 3' इसी साल 15 जून को रिलीज की जाएगी। (Photo: Instagram)
-
सलमान पहली बार रेस सीरीज की फिल्मों से जुड़े हैं। (Photo: Instagram)