-
'दबंग' मूवी से डेब्यू करने वालीं सोनाक्षी सिन्हा महज एक साल की थीं, जब उनके को-स्टार सलमान खान ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं, ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शायद चलना भी नहीं सीखा था, जब सल्लू मियां बॉलीवुड में फिल्में कर रहे थे। आइए, जानते हैं कि सलमान के साथ काम करने वाली इन छह एक्ट्रेसेज की दबंग खान के डेब्यू के वक्त क्या उम्र थी?
जैकलीन फर्नांडिस- तीन साल जैक्लीन सलमान के साथ फिल्म 'किक' में काम कर चुकी हैं। जरीन खान- एक साल सलमान ने जब 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की तो उस वक्त जरीन खान महज एक साल की थीं। जरीन ने सलमान के साथ फिल्म 'वीर' में डेब्यू किया। स्नेहा उलाल – एक साल स्नेहा उलाल ने सलमान के साथ फिल्म 'लकी, नो टाइम फॉर 'लव में डेब्यू किया था। वो भी एक साथ की थीं, जब सलमान 'बीवी हो तो ऐसी' में काम कर रही थीं। आयशा टाकिया- दो साल आयशा टाकिया फिल्म 'वॉन्टेड' में सलमान के साथ काम कर चुकी हैं। सोनम कपूर- तीन साल फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं सोनम कपूर ने बस होश ही संभाला होगा, जब सलमान 1988 में अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे। करीना कपूर-आठ साल बजरंगी भाईजान, दबंग 2, बॉडीगार्ड समेत कई फिल्मों में सलमान के साथ काम कर चुकीं करीना बचपन में उनकी बहुत बड़ी फैन थीं। उनके कमरे में सलमान का पोस्टर हुआ करता था। आज वो सलमान के साथ कई हिट्स दे चुकी हैं।