-
जोधपुर की कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आज 5 साल की सजा सुना दी। सह-आरोपी एक्टर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया। सलमान खान पर 2 अक्टूबर साल 1998 को फिल्म "हम साथ साथ हैं" की शूटिंग के दौरान कनकनी गांव में दो काले हिरणों को बंदूक से मारने का आरोप लगा है। जिन दोनों हिरणों को मारने का सलमान खान पर आरोप है वे दोनों ही संरक्षित प्रजाति के थे। आज सलमान जब कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे तो उनकी दोनों बहनें भी वहां पर मौजूद थीं। सलमान खान के विरोध में बिष्नोई समाज के लोगों ने नारेबाजी की, बताया जा रहा है कि सलमान खान के खिलाफ बिष्नोई समाज के लोगों में बेहद गुस्सा है। (Image Source: The Indian Express)
-
सलमान खान पर वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/51 के तहत दोषी करार दिया गया है। (Image Source: The Indian Express)
-
सलमान के लिए 5 साल की सजा का ऐलान होते हैं सलमान खान की दोनों बहनें रो पड़ीं। (Image Source: The Indian Express)
-
सैफ, तब्बू, सोनाली और नीलम पर वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/52 व भारतीय दंड संहिता की धारा 149 के अंतर्गत आरोप हैं। (Image Source: The Indian Express)
-
एक्टर सैफ अली खान के लिए राहत की बात रही कि वह इस केस से साफ बच गए हैं। हालांकि इस मामले की सुनवाई के दौरान उन्हें भी कई बार कोर्ट के चक्कर काटने पड़े। (Image Source: The Indian Express)
-
सलमान खान के खिलाफ पिछले 19 साल से यह मामला कोर्ट में है और आज इस पर फैसला आया है। (Image Source: The Indian Express)
-
कोर्ट के बाहर सलमान खान की बहन अल्विरा और अर्पिता। (Image Source: The Indian Express)
