-
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस और करीबी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। सलमान खान अपनी दमदार अदाकारी और बेमिसाल स्वैग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
सलमान खान ने 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में एक सपोर्टिंग रोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 1989 में सूरज बड़जात्या की ‘मैंने प्यार किया’ में मुख्य भूमिका निभाई, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
इसके बाद सलमान ने दबंग (2010), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012), बजरंगी भाईजान (2015) और सुलतान (2016) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करके अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
आज भी सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनकी फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं। जहां एक ओर सलमान खान फिलहाल बिग बॉस 18 होस्ट करने में व्यस्त हैं, वहीं उनकी फिल्मों का भी लंबा इंतजार है। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
2025 में सलमान खान के पास कई धमाकेदार प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें एक्शन, ड्रामा और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
Sikandar
सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ उनके फैंस के लिए बड़े तोहफे से कम नहीं है। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस कर रहे हैं और यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। सिकंदर में सलमान पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। फिल्म में सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शर्मन जोशी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 2025 की ईद पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram) -
Kick 2
2014 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘किक’ का सीक्वल फैंस के लिए एक और बड़ी फिल्म होगी। इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट इस साल अक्टूबर में की गई थी। ‘किक 2’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं, और इसमें सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज और रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी होंगे। (Photo Source: @nadiadwalagrandson/instagram) -
Tiger vs Pathaan
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बॉलीवुड की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक धमाकेदार एक्शन ड्रामा होगी। (Still From Film) -
‘A6’ With Atlee
‘जवान’ की शानदार सफलता के बाद निर्देशक एटली कुमार ने अपनी अगली हिंदी फिल्म की योजना बनाई है, जिसमें सलमान खान के मुख्य भूमिका निभाने की खबरें हैं। यह एटली की छठी फिल्म होगी। हालांकि अभी इस फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है। हालांकि, फिल्म के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी।
(यह भी पढ़ें: इस इस्लामिक देश में 2024 में सबसे अधिक देखी जाने वाली 10 फिल्मों में से 9 भारतीय)
