-
बॉलीवुड स्टार सलमान खान को इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। इन तीन दशकों में उन्होंने ना सिर्फ शोहरत पाई है बल्कि दौलत भी जमकर कमाई है। वो बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं।
-
लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान खान ने अपनी पहली फिल्म के लिए महज 11 हजार रुपये फीस ली थी। उन्होंने 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
-
वहीं आज के समय में सलमान खान एक फिल्म के लिए 50 से 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। सलमान खान की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 2850 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
-
फिल्मों के अलावा सलमान खान कई सालों से टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के एक एपिसोड के लिए वह 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा वह एक ब्रांड एंडोर्समेंट से 6-7 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।
-
सलमान खान प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म्स’ के ऑनर हैं। इसके अलावा उनका ‘द बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ नाम से चैरिटी है। इसके साथ हीं सलमान खान बीइंग ह्मयूमन क्लोदिंग बैंड के मालिक हैं।
-
सलमान खान करोड़ों की संपत्ति होने के वावजूद बहुत सिम्पल लाइफ स्टाइल जीना पसंद करते है। वह अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समुद्र के किनारे मौजूद इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये के आसपास है। उनका पनवेल में एक फॉर्महाउस है, जो 150 एकड़ में फैला है। इस फार्महाउस की कीमत 80 करोड़ रुपये है।
-
सलमान के पास मुंबई के बाहर भी कई अचल संपत्तियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा एक्टर के पास भारत के बाहर विदेश में भी संपत्ति है। एक्टर के पास दुबई में आलीशान प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
-
सलमान के पास कुछ लग्जरी कारें भी हैं जिनमें रोल्स रॉयस, मर्सिडीज-बेंज जीएल क्लास, रेंज रोवर, लेक्सस, बीएमडब्ल्यू एक्स6, ऑडीआरएस7, टोयोटा लैंड क्रूजर आदि ब्रांड शामिल हैं।
(Photos Source: @beingsalmankhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: 67 की उम्र में भी दिखते हैं यंग, एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं करोड़ों, जानिए अनिल कपूर की नेटवर्थ)