-
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बजरंगी भाईजान के टाइटल को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है।
-
सूत्रों की मानें तो इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है।
-
वहीं, नागा साधुओं ने भी फिल्म के टाइटल को लेकर कड़ा एतराज जताते हुए फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
-
नागा साधुओं का कहना है कि अगर नासिक महाकुंभ से पहले फिल्म के रिलीज पर रोक नहीं लगाई गई तो फिल्म के निर्देशक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
-
नागा साधुओं का कहना है कि फिल्म के टाइटल में बजरंगी के साथ भाईजान जुड़ने से हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
-
इसके अलावा, बजरंगी के साथ भाईजान जोड़ना हिंदू देवताओं का उपहास उड़ाना है। नागा साधुओं का कहना है कि बजरंगबली हिंदू देवता का नाम है और उन्हें बजरंगी भी कहा जाता है। गौर हो सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 17 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
-
इस फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर की मुख्य भूमिका है और फिल्म के निर्देशक है कबीर खान।