-
भारत आये अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद के सम्मान में एक डिनर पार्टी रखी जिसमें बॉलिवुड से कई बड़े नामों ने शिरकत की। मुंबई में रखी गई इस पार्टी में सलमान खान और उनके संग सुष्मिता सेन भी नजर आईं। सलमान खान फैंस क्लब ने पार्टी की कुछ पिक्चरों को सोशल मीडिया पर जारी किया। (source-twitter)
-
सलमान खान और सुष्मिता सेन साथ में कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। बीवी नंबर वन, मैंने प्यार क्यो किया और तुमको ना भूल पायेंगे इन फिल्मों में साथ काम करने के समय से ही दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। पार्टी की पिक्चरों को सुष्मिता सेन ने भी टवीटर पर शेयर किया है। ( source twitter)
-
सलमान खान इस समय अपनी अगली फिल्म सुल्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं। ( source twitter)
-
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद तीन दिन के भारत दौरे पर हैं। वो 10 फरवरी को भारत पहुंचे हैं। ( source twitter)
-
कई भारतीय फिल्मों की शूटिंग दुबई में होती है। जिस कारण बॉलिवुड कलाकर वहां की शाही परिवार के लिए खास लोगों में शामिल हैं।