-
एक्ट्रेस सोमी अली ने साल 1992 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। पाकिस्तान की सोमी जब पहली बार सलमान से मिलीं तब वह महज 15 साल की थीं और पहली ही मुलाकात में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। सलमान खान के साथ उनकी पहली फिल्म 'बुलंद' रिलीज ही नहीं हुई लेकिन इसी बीच सोमी और सलमान का प्यार परवान चढ़ चुका था। सोमी का फिल्मी करियर बहुत छोटा था। उन्होंने महज 9 फिल्मों में काम किया और इसके बाद वह बड़े पर्दे से गायब सी हो गईं। इसी बीच सलमान खान का उनसे लगाव खत्म हो गया और सलमान ऐश्वर्या की तरफ आकर्षित हो गए। सोमी अली भी सिनेमा को छोड़ कर अमेरिका चली गईं और वहां पर एक ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट बन गईं। (Image Credit: Somy Ali Website)
-
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमी ने एक बार कहा था कि सलमान उनके पहले बॉयफ्रेंड थे। (Image Credit: Somy Ali Website)
-
सोमी ने बताया कि उन्हें सलमान पर बहुत बड़ा क्रश था और वह उन्हें किसी भी हाल में पाकर उनसे शादी करना चाहती थीं। (Image Credit: Somy Ali Website)
-
न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में सोमी ने कहा था कि वह सलमान को इस कदर पाना चाहती थीं कि उन्होंने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया कि वह किसी और के हो गए हैं। (Image Credit: Somy Ali Website)
-
साल 2011 में सोमी अली के सलमान खान की जिंदगी में वापसी करने की खबरें सामने आईं। (Image Credit: Somy Ali Website)
-
हुआ कुछ यूं कि सलमान खान फिल्म 'रेडी' की शूटिंग करने यूएस गए हुए थे जहां वह सोमी अली के साथ घूमते फिरते नजर आए। (Image Credit: Somy Ali Website)
-
इतना ही नहीं कहा यह भी गया कि सलमान खान और सोमी अली एक बार फिर से साथ होने जा रहे हैं। (Image Credit: Somy Ali Website)