-
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैन्स उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए पांच साल के बाद ये जोड़ी एक बार फिर बिग स्क्रीन पर साथ नजर आएगी। कुछ समय पहले ही फिल्म का एक्शन पैक ट्रेलर जारी किया गया था। जिसके बाद से फिल्म के लिए लोगों का क्रेज और बढ़ गया है। अब दर्शकों की बेसब्री बढ़ाने के लिए फिल्म का पहला गाना रिलीज होने वाला है। इस गाने का टाइटल 'स्वैग से स्वागत' है। गाने के रिलीज से पहले फिल्म के ट्विटर पेज पर इस गाने के कुछ फोटो शेयर किए गए हैं। जिसमें फिल्म की ये खूबसूरत जोड़ी नजर आ रही है। ये तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।
-
शेयर की गई तस्वीरों में कैटरीना मिल्ट्री ग्रीन शॉर्ट पैंट और शर्ट में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में कैटरीना काफी स्टनिंग लग रही हैं। उनकी ये फोटो देख ऐसा लग रहा है कि गाना दर्शकों के बीच काफी धूम मचाएगा। (Source: Twitter)
-
एक फोटो में कैटरीना ब्लैक शॉर्ट ड्रैस पर सफेद शर्ट लिए दिख रही हैं। फिल्म में कैटरीना 'जोया' के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह शानदार एक्शन भी करती नजर आने वाली हैं। (Source: Twitter)
-
जारी की गई दो तस्वीरों में कैटरीना के साथ सलमान खान भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों के इस पोज को देख लग रहा है कि ये इस गाने का सिग्नेचर स्टेप होने वाला है। (Source: Twitter)
-
यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म का ये गाना 21 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। (Source: Twitter)
-
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। उन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' का भी निर्देशन किया था। ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Source: Twitter)
-
'टाइगर जिंदा है' 2012 की सुपर हिट फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया था। (Source: Twitter)
