-
निर्देशक कबीर खान और उनके अभिनेता दोस्त सलमान खान इन दिनों मनाली में उनकी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग में व्यस्त हैं। कबीर और उनकी टीम फिल्म की शूटिंग में इस कदर बिजी हैं कि जिस गणपति विसर्जन को उनका पूरा परिवार मिल कर मनाता है उस मौके पर भी सलमान परिवार के साथ मौजूद नहीं रह सके। कबीर ने हाल ही में उनके और सलमान के बीच शूटिंग सेट पर बढ़ रहे तनाव की खबरों का खंडन किया था। फिल्म की शूटिंग बहुत ही खूबसूरत लोकेशन्स पर हो रही है। सलमान और कबीर ने खुद शूटिंग के सेट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देख कर लग रहा है कि सलमान भी इस माहौल को काफी इंजॉय कर रहे हैं, और नेचर के इन नशे में कहीं खो से गए हैं। (Photos Source: Instagram)
-
सलमान और कबीर के बीच का यह कनेक्शन उनके द्वारा साथ की हुई कई हिट फिल्मों के बाद बना है। एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान के बाद अब कबीर, सलमान खान के साथ मिलकर जल्द ही फिल्म ट्यूबालइट लेकर आने वाले हैं। (Photos Source: Instagram)
-
सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट 1969 के भारत-चीन युद्ध की कहानी है। फिल्म का प्लॉट एक ऐसे भारतीय जवान के बारे में जिसे एक चीनी लड़की से प्यार हो जाता है। इस तस्वीर में सलमान नेचर में बिलकुल खोए हुए लग रहे हैं। (Photos Source: Instagram)
-
फिल्म के लिए शूट के दौरान बॉलीवुड स्टार सलमान खान के फेस पर आने वाली रोशनी को कम करने कि लिए फिल्टर लगाया गया है।
-
फिल्म में एक्ट्रेस को कास्ट किए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि किसी ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाए जिसे या तो चीनी लड़की जैसा लुक दिया जा सके या फिर वह कुछ हद तक ऐसी दिखती हो। स्कूल के बच्चों के लिए ऑटोग्राफ साइन करते सलमान खान। (Photos Source: Instagram)
-
सलमान के अपोजिट रोल में किस एक्ट्रेस को लिया जाए इस बारे में दीपिका पादुकोण और परिणीति चोपड़ा के नाम पर काफी हद तक विचार किए जाने के बाद निर्देशक ने चीनी एक्ट्रेस झूझू के नाम को डन किया। सूरज ढलने के एक शॉट के दौरान दौरान सलमान खान। (Photos Source: Instagram)
-
निर्देशक कबीर खान और सलमान खान। कबीर ने सलमान के साथ की यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। तस्वीर में कबीर सलमान को कुछ निर्देश देते नजर आ रहे हैं। (Photo Source: Instagram)
-
ट्यूबलाइट फिल्म की शूटिंग के दौरान आराम फरमाते बॉलीवुड के दबंग खान। (Photo Source: Instagram)
-
सलमान खान ने इस प्राकृतिक माहौल को काफी इंजॉय किया है यह उनकी तस्वीरों में साफ नजर आता है। नदी के किनारे बैठे बॉलीवुड स्टार सलमान खान। (Photo Source: Instagram)
-
मनाली में अपने फैन्स से घिरे हुए सलमान खान बेहद विनम्र नजर आए। यह तस्वीर कबीर खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। (Photo Source: Instagram)