-
बॉलीवुड स्टार सलमान खान और 'रॉय गर्ल' जैकलीन एक बार फिर साथ आएंगे नज़र। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
ख़बर है कि फिल्मकार करण जौहर की अगली फिल्म 'शुद्धी' में सलमान खान के साथ जैकलीन कर सकती हैं रोमांस। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सलमान और जैकलीन से पहले फिल्म 'शुद्धि' के लिए अभिनेता ऋतिक रौशन और करीना कपूर का नाम सामने आ रहा था लेकिन अब सुनने को यह मिल रहा है कि दोनों ही स्टार्स ने यह फिल्म छोड़ दी है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
करण जौहर अब यह फिल्म सलमान खान को लेकर बना रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सलमान के लिए हीरोइन की तलाश में जुटे करण जौहर को जैकलीन फर्नांडिस मिल गई हैं। (फोटो: फाइल)
-
सलमान और जैकलीन की हिट जोड़ी ने इस पिल्म से पहले सुपरहिट फिल्म 'किक' में काम किया था। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
