-
फिल्स 'सुल्तान' की रिलीज से पहले फिल्म को प्रमोट करने इंडिया गॉट टैलेंट के सेट पर पहुंचे सलमान खान और अनुष्का शर्मा।
-
'सुल्तान' एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ढोल बीट्स पर शानदार एंट्री ली। (इंडियन एक्सप्रेस फोटो)
-
शो के तीनों जज के साथ मिलकर सलमान ने जमकर मस्ती की।
-
रिप्ड जींस और ब्लैक लेदर जैकेट पहने सलमान काफी हैंडसम लग रहे थे। फिल्म में सलमान एक रेस्लर का किरदार निभा रहे हैं।
-
इंडिया गॉट टैलेंट के स्टेज पर सलमान खान ने अपनी सिंगिंग का जादू भी दिखाया।
-
शो के होस्ट सिद्धार्थ और भारती को 'सुल्तान' स्टेप सिखाते सलमान खान-अनुष्का शर्मा।
-
इंडिया गॉट टैलेंट स्टेज पर अपना सिग्नेचर स्टेप करते हुए सलमान खान।
-
शो में सलमान खान ने भारती को कुश्ती के दांव-पेंच भी सिखाए।
-
सभी कंटेस्टेंट्स सलमान को अपने साथ देखकर काफी खुश थे।