-
जहां एक ओर बॉलीवुड के 'बजरंगी भाईजान' सलमान खान अपने दुश्मनों के करीब जाते नज़र आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वह अपने अच्छे दोस्तों से दूर हो रहे हैं। नहीं समझे आप, दरअसल सलमान के करीब हो रहे शाहरुख तो उनसे बिछड़ रहा है उनका पुराना यार आमिर खान। ख़बर है कि सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती में दरार आ गई है।
-
सलमान और आमिर खान की दोस्ती के चर्चे सारी दुनिया में है। दोनों अकसर एक दूसरे के बुरे वक्त में साथ नज़र आने वाले…खुशियों में जमकर साथ निभाने वाले क्या सच में अब एख नहीं? एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और आमिर खान के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
-
सूत्रों की मानें तो आमिर खान ने अपने घर में पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे। खबरों के मुताबिक पार्टी की शुरुआत में आमिर ने 'बजरंगी भाईजान' को लेकर सलमान की खूब तारीफ की, बाद में आमिर ने कहा कि सलमान के खाते में कई सुपरहिट फिल्में आई लेकिन इससे पहले उनकी फिल्मों में ऐसी परिपक्वता नहीं देखी गई। उन्होंने आगे कहा, 'सलमान स्क्रिप्ट और स्टोरी की फिक्र नहीं करते बल्कि चीजों को आसानी से ले लेते हैं।'
-
आमिर खान के इस बयान ने सलमान खान को गुस्सा दिला दिया। उन्होंने आमिर को ताना मारते हुए कहा कि 'भले ही वह आमिर की तरह कड़ी मेहनत करने वाले न हों, पर कम से कम वे अपने डायरेक्टर और राइटर्स को क्रेडिट तो देते हैं।' सूत्रों का कहना है कि वहां से निकलते वक्त सलमान ने आमिर को 'फेक' (बनावटी) कहा। इससे आमिर की आंखों में आंसू आ गए। दोनों के बीच के कड़वे बोल से वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया।
-
आमिर खान इन दिनों फिल्म 'दंगल' की शूटिंग मे व्यस्त हैं। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'दंगल' में आमिर प्रसिद्ध पहलवान महावीर सिंह फौगाट के किरदार में हैं। फिल्म में साक्षी तंवर, राजकुमार राव और गौतम गुलाटी भी मेन रोल में है।