2002 हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को वैसे तो गुरुवार दोपहर को ही बरी कर दिया था। लेकिन बधाई देने के लिए उनके घर आने वालों का सिलसिला अब तक जारी है। बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में अभी तक दिलीप कुमार, संगीता बिजलानी, डेजी शाह, जैक्लीन फर्नांडीज, सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता समेत कई सितारे और परिवार के सदस्य पहुंच चुके हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें सलमान के घर अब तक कौन-कौन पहुंचा। (Source: Varinder Chawla) -
ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार उन लोगों मे से थे, जिन्होंने सबसे पहले जाकर सलमान को बधाई दी। (Source: Varinder Chawla)
-
सलमान खान मुंबई के बांद्रा स्थित इसी गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। (Source: Varinder Chawla)
'किक' में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं जैक्लीन फर्नांडिस भी गुरुवार रात गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचीं। (Source: Varinder Chawla) -
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी उनके हर सुख-दुख में साथ रहती हैं। वह भी उन्हें बधाई देने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचीं। (Source: Varinder Chawla)
-
सलमान खान की बहन अलवीरा कोर्ट में उस वक्त भी उनके साथ थीं, जब जज ने अपना फैसला सुनाया था। (Source: Varinder Chawla)
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने भी सलमान खान को बधाई दी। वह 'जय हो' में सलमान के साथ काम कर चुकी हैं। (Source: Varinder Chawla)
-
सलमान खान की बहन अर्पिता भी फैसले दिन मुंबई आ गईं। (Source: Varinder Chawla)
-
पति आयुश शर्मा के साथ सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता। (Source: Varinder Chawla)
सलमान खान के पिता सलीम खान घर जाते हुए। (Source: Varinder Chawla) -
सलमान खान के भाई सोहेल खान। (Source: Varinder Chawla)
-
सलमान के घर के बाहर फैंस की काफी भीड़ जमा थी, जिसकी वह से जैक्लीन को अंदर में जाने में काफी दिक्कत हुई। (Source: Varinder Chawla)
-
सलमान खान की बहन अलवीरा फोन पर बात करते हुए। (Source: Varinder Chawla)
-
सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री भी गुरुवार को उनके घर पहुंचे। (Source: Varinder Chawla)
-
संगीता बिजलानी को सलमान खान का बेहद करीबी दोस्त माना जाता था। वह भी गुरुवार को बेहद खुश दिखाई दीं। (Source: Varinder Chawla)
