-
हाल ही में बकुल चंदारिया नाम के ड्रग्स तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से ड्रग्स की व्यवसायिक मात्रा मिली है। ड्रग्स का व्यवसाय करने के अलावा बकुल खार में एक वीडियो सेंटर चलाता है। जहां अक्सर बॉलीवुड हस्तियां आती रहती हैं। साल 2012 में सबसे पहले चंदारिया पुलिस के रडार में आया था जब एक स्पोर्ट्स पार्टी में ड्रग के बड़े रैकैट का पर्दाफाश हुआ था। (Image Source: Twitter)
-
सलमान खान ने इस तस्वीर में ड्रग तस्कर के कंधों पर हाथ रखा हुआ है। यह तस्वीर काफी पुरानी लगती है। (Image Source: Twitter)
-
अभय देओल के साथ बकुल चंदारिया। (Image Source: Twitter)
-
चंदारिया के साथ पोज देते हुए आदित्य रॉय कपूर। (Image Source: Twitter)
-
रणबीर कपूर के साथ पोज देता हुआ बकुल चंदारिया। (Image Source: Twitter)
