
सलमान खान एक वक्त में पहले शाहरुख खान का मन्नत लेने वाले थे। लेकिन बाद में वह शाहरुख खान के हाथ आ गया था। यूं तो सलमान अकसर अपने पापा सलीम से कहते हैं कि पैंट हाउस या फिर अक शानदार सा बंगला ले लेते हैं। लेकिन उनके पिता ग्लैक्सी अपार्टमेंस को छोड़ कर कहीं जाना नहीं चाहते। ऐसे में सलमान भी अपने पापा को कहीं छोड़कर नहीं जाते। सलमान का ग्लैक्सी में जो फ्लोर है वह 1000 फुट का है। सलमान के लिए हालांकि वह फ्लैट काफी छोटा है। यह बात सलीम खान खुद कहते हैं। सलमान को लेकर वह करते हैं कि अगर हम बड़े घर में चलेजाएंगे तो सलमान की परेशानी कम हो जाएगी। लेकिन सलीम कहते हैं कि उनका मन अपनपे फ्लैट के अलावा और कहीं नहीं लगता। आइए जानते हैं सलमान के मुंबई वेस्ट बांद्रा वाले फ्लैट के बारे में कि इतने बड़े सुपरस्टार कैसे एड्जस्ट करते हैं छोटे से घर में:- -
ये फ्लैट अंदर से बहुत आलिशान है। लेकिन बाहर से देखने में ये फ्लैट काफी साधारण सा दिखता है।
-
सलमान के घर का कार्पेट एरिया 1000 फुट है। ऐसे में सलमान ने अपने घर को दो भागों में बांटा है
-
सलमान के घर में एक तरफ उनका जिम और दूसरी तरफ उनपके कपड़े और जूते होते हैं।
-
सलमान के फ्लैट में उनके डॉग भी रहते हैं।सलमान के फ्लैट में उनके डॉग भी रहते हैं।
-
सलमान अपने फ्री टाइम में फैमिली और खास तौर पर अर्पिता के बच्चों के साथ समय बिताना बहुत पसंद करते हैं
-
हिट और फइट सलमान खान
-
सलीम खान के साथ बेटे सलमान खान
-
सलमान खान अपनी मॉम्स के साथ