-
बॉलीवुड में एक बार सिक्का चल जाने के बाद किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। जिस तरह से इंडस्ट्री उस अभिनेता को नाम, दौलत और शौहरत से नवाजती है वह किसी भी यंगस्टर को आकर्षित करने के लिए काफी है। इसी तरह अन्य देशों के भी तमाम यंग स्टार्स हैं जो भारत में आकर काम करना चाहते हैं। युवा कलाकारों की भीड़ में ऐसा ही एक नाम है सेजल अली।
-
जी हां, हम उसी एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी की बेटी की भूमिका निभाई थी। 23 वर्षीय सेजल पाकिस्तानी टीवी शोज में काम करती हैं।
-
पाकिस्तानी फिल्म 'जिंदगी कितनी हसीन है' में काम कर चुकीं सेजल पाकिस्तान में एक मशहूर चेहरा हैं, हालांकि भारत में अभी वह उतनी पॉपुलर नहीं हैं।
-
'मॉम' श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थी और श्रीदेवी के साथ-साथ फिल्म का पूरा क्रू सेजल के काम से काफी प्रभावित हुआ था।
-
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के साथ सेजल की काफी अच्छी बॉन्डिंग है और वह उन्हें “sister from another mother” कहती हैं।
-
क्रिटिक्स ने भी सेजल के काम की तारीफ की थी और टाइम्स ऑफ इंडिया के एक आर्टिकल में सेजल को Clone of Kareena Kapoor भी कहा गया।
-
सेजल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और वह अपनी तस्वीरें व निजी जिंदगी से जुड़ी बातें यहां अपलोड करती रहती हैं।
-
सेजल डिजाइनर कपड़े पहने नजर आती हैं और उनका फैशन सेंस कमाल का है।
-
(All Photos Credit: Sajal Ali Instagram)
