-
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म घूमर 18 अगस्त यानी की आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अभिषेक बच्चन इस फिल्म में कोच की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं सैयामी एक ऐसे क्रिकेटर का किरदार निभाने वाली हैं जो एक दुर्घटना में अपना हाथ खो देती है लेकिन क्रिकेट खेलना जारी रखने का फैसला करती है। (Source: @saiyami/instagram)
-
फिल्म के टीजर में सैयामी का किरदार दर्शकों को दमदार नजर आया। फिल्म में उन्होंने एक हाथ से खेलने वाली क्रिकेटर का रोल निभाकर लोगों को अपना मुरीद बना लिया है। (Source: @saiyami/instagram)
-
लेकिन आपको बता दें, एक समय ऐसा भी था जब इंडस्ट्री ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। सैयामी ने कई बार बॉडीशेमिंग झेली है। एक्ट्रेस ने अपने एक इंडरव्यू में इस बारे में बात की थी। (Source: @saiyami/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा था, “लोग जज करते हैं, भद्दे कमेंट्स करते हैं। शुरुआत में लोग मेरे सावंलेपन को लेकर काफी कुछ सुनाते थे। इसके अलावा लोगों ने मुझे बोला लिप-नोज सर्जरी करा लो। लेकिन मैं जैसी हूं, उसी में खुश हूं। लेकिन जब लोग बॉडीशेम करते हैं तो दुख होता है।” (Source: @saiyami/instagram)
-
अभी भी लोग मुझे बाल सीधे कराने और कई चीजों में बदलाव करने के लिए कहते हैं। जो लोग खुद इन्सिक्योर होते हैं, वे सब चेंज कराते भी हैं, लेकिन ऐसे में आपकी यूनिकनेस क्या रहेगी। सबकी नाक एक जैसी होगी, सबके बाल सीधे होंगे तो सभी मशीन से बने लगेंगे। (Source: @saiyami/instagram)
-
बता दें, सैयामी खेर ने साल 2015 से तेलुगु फिल्म ‘रे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वहीं साल 2016 में उन्होंने फिल्म ‘मिर्जया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। साल 2020 में उन्होंने स्पेशल ओपीएस के साथ डिजिटल डेब्यू किया। (Source: @saiyami/instagram)
-
सैयामी खेर 8 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव है, लेकिन अब तक एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई है। लेकिन अब देखना यह है कि फिल्म ‘घूमर’ से सैयामी बॉलीवुड में अपने कदम जमाने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं। (Source: @saiyami/instagram)
(यह भी पढ़ें: डॉक्टर भी हैं Made in Heaven 2 की ‘मेहर’, जानिए कौन हैं एक्ट्रेस त्रिनेत्रा हलदर)