-
दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की बेमिसाल जोड़ियों में से एक है। ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार और खूबसूरत सायरा बानो की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प रही है। ऐसा कहा जाता है कि सायरा बानो जब 12 साल की थीं, तभी से वो दिलीप कुमार को बेहद पसंद करती थीं। जब वो फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई आईं तो उन्हें पहली ही फिल्म, ‘जंगली' से पहचान तो मिली लेकिन वो दिलीप कुमार के साथ काम करना चाहती थीं। लेकिन दिलीप कुमार उनके साथ काम करने से इंकार कर देते थे।
-
इस बारे में सायरा बानो ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिलीप कुमार उनके साथ उनकी उम्र को लेकर काम करने से हिचकते थे। दिलीप कुमार उनसे दुगुनी उम्र के थे और वो सोचते थे कि सायरा बानो उनके साथ बहुत छोटी लगेंगी।
-
सायरा बानो और दिलीप कुमार के परिवारों के बीच बहुत अच्छा संबंध था। सायरा बानो के जन्मदिन की पार्टी में दिलीप कुमार को सायरा की मां ने खास निमंत्रण भेजा था। सायरा को उनके जन्मदिन की पार्टी में देख दिलीप कुमार का नजरिया उनके प्रति बदल गया।
-
सायरा उस दिन साड़ी में अपने उम्र से थोड़ी बड़ी लग रहीं थीं और उन्हें देख दिलीप कुमार ने उनसे हाथ मिलाया और कहा कि तुम तो पूरी तरह से एक लवली वुमन में तब्दील हो चुकी हो।
-
दूसरे दिन दिलीप कुमार ने सायरा बानो को फोन कर कर कहा कि कल का डिनर बहुत अच्छा था शुक्रिया। इस तरह से उनके मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। दिलीप कुमार 8 दिन तक सायरा के घर आते और डिनर करके चले जाते।
-
8 दिन बाद उन्होंने सायरा बानो को प्रपोज किया और सायरा की दादी से कहा कि मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं। इसके बाद तो जैसे सायरा की खुशी का ठिकाना न रहा। जिस इंसान को उन्होंने 12 साल की उम्र से चाहा, वो उनसे शादी करने के लिए तैयार था।
-
सायरा बताती हैं कि वो दिलीप कुमार की इतनी बड़ी दीवानी थीं कि उन्हें लंदन में पढ़ाई के दौरान रहते हुए दिलीप कुमार के डे ड्रीम्स (दिन में सपने देखना) भी आते थे। आख़िरकार 11 अक्टूबर 1966 को सायरा बानो का सपना पूरा हुआ और दोनों की शादी हो गई।(सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया)