-
अभिनेता सैफ अली खान रेस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म में दिखाई नहीं देंगे। इस फ्रैंचाइजी की शुरुआती दो फिल्मों 'रेस 1' और 'रेस 2' में सैफ ही मेन लीड में थे लेकिन अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म में सलमान खान मेन लीड में होंगे। सैफ ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस तरह का रोल उन्हें फिल्म में दिया जा रहा था वो उससे खुश नहीं थे। सलमान बड़े स्टार हैं ऐसे में संभव है सैफ फिल्म में किसी कम महत्वपूर्ण रोल के लिए तैयार ना हों। सैफ ने सलमान खान और फिल्म की पूरी यूनिट को शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि अब चाहे सैफ किसी फिल्म को बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर ना करने के कारण छोड़ रहे हों लेकिन 90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में कम महत्वपूर्ण रोल किए हैं। आगे देखिए कुछ ऐसी ही सैफ अली खान की सेकेंड लीड वाली फिल्में…
-
सैफ की शुरुआत फिल्म आशिक आवारा से साल 1993 में हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में सेकेंड लीड रोल किए। ऐसे माना जाता है सैफ की पहली सोलो हिट फिल्म साल 2004 में हम तुम थी। हालांकि इससे पहले रिलीज हुई फिल्म एक हसीना थी ने भी औसत कारोबार किया था लेकिन हम तुम ने उन्हें सोलो हीरो के तौर पर मान्यता दिला दी।
-
साल 1994 में आई फिल्म इम्तिहान में सैफ सन्नी देओल के मुकाबले कमजोर रोल में नजर आए थे।
-
सैफ ने 1990 के दशक में अक्षय कुमार के साथ कई फिल्में की। इनमें ये दिल्लगी, आरजू, कीमत, मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी जैसी फिल्में शामिल हैं।
-
अब चाहे सैफ सलमान के साथ फिल्म ना करना चाहते हो लेकिन वो इससे पहले बीवी नंबर वन और हम साथ साथ है में सलमान खान के साथ नजर आ चुके हैं।
-
साल 2001 में आई फिल्म रहना है तेरे दिल में सलमान माधवन के मुकाबले छोटे रोल में थे। माधवन ने इस फिल्म से हिन्दी फिल्मों में कदम रखा था। फिल्म औसत रही लेकिन दर्शकों के बीच आज भी याद की जाती है।
-
2002 की फिल्म ना तुम जानों ना हम में सैफ रितिक के सामने सेकेंड लीड करते दिखे।
-
कल हो ना हो में भी सैफ शाहरुख के मुकाबले कमजोर रोल में नजर आए।