-
सैफ अली खान बुधवार को अपनी बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम के साथ टेनिस खेलते नजर आए। सैफ ने अपने बच्चों के साथ मुंबई के जिमखाना में टेनिस में हाथ आजमाए। (Photo Source: Instagram)
-
इस दौरान सैफ अली खान पर्पल कलर की टी शर्ट, टेनिस शॉर्ट, औरेंज बंडाना और घड़ी पहने नजर आए। वे काफी स्टाइलिश लग रहे थे। (Photo Source: Instagram)
-
सैफ की बेटी सारा ने भी पिता के साथ टेनिस खेला। 22 वर्षीय सारा ने व्हाइट टेनिस शॉर्ट्स और पिंक जूते पहने हुए थे। (Photo Source: Instagram)
-
सारा जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली है। बताया जा रहा है कि वह मोहित सूरी की फिल्म में शाहिद कपूर के भार्इ ईशान खट्टर के साथ डेब्यू करेंगी। (Photo Source: Twitter)
-
सारा के बारे में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, '' सारा की तस्वीर को देखकर ठिठक गई। वह कितनी स्टनिंग है। खूबसूरत लड़की उम्मीद है जल्द ही फिल्मों में आएगी।'' (Photo Source: Twitter)
सारा और इब्राहिम सैफ अली खान की पहली बीवी अमृता सिंह की संतान हैं। सैफ और अमृता की शादी 1991 में हुई थी। 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया था। सैफ ने बाद में करीना कपूर से शादी कर ली थी। (Photo Source: Instagram) -
(Photo Source: Instagram)
-
सैफ के बेटे इब्राहिम ने नियोन ग्रीन शूज पहने हुए थे। वे पिता के प्रतिद्वंदी साइड से खेल रहे थे। (Photo Source: Instagram)
-
Photo Source: Twitter
-
Photo Source: Twitter
-
Photo Source: Twitter