-
बॉलीवुड के नवाब साहब सैफ अली खान फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों में की जाती है। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
53 साल के हो चुके सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 फिल्म ‘परंपरा’ से की थी। इसके बाद एक्टर कई हिट फिल्मों में नजर आए। सैफ अली खान की कमाई का मुख्य जरिया उनकी फिल्में हैं। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
सैफ के पास पुश्तैनी दौलत तो है ही, इसके साथ ही एक्टर ने खुद भी करोड़ों की संपत्ति बनाई है। बता दें सैफ पटौदी घराने के 10वें नवाब हैं और छोटे नवाब रॉयल लाइफस्टाइल जीते हैं। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान लगभग 1180 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। सैफ बॉलीवुड के महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। वो एक्टिंग के अलावा फिल्मों के प्रॉफिट शेयर, ब्रांड एंडोर्समेंट और निजी निवेशों से भी कमाई करते हैं। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
सैफ अली खान का पुश्तैनी महल हरियाणा के पटौदी में स्थित है। इस आलीशान पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। सैफ के बाद दो बंगले और हैं, जिन्हें ऑस्ट्रियन आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया है। इसके अलावा उनके पास मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
सैफ को कीमती गाड़ियों का भी बहुत शौक है. उनके कार कलेक्शन में ऑडी, बीएमडब्लू 7 सीरीज, लेक्सस 470, मस्टांग, रेंज रोवर और लैंड क्रूजर जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ हाल ही में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, बात करें उनके आने वाली फिल्मों की तो वो जल्द हीं ‘फायर’ और गो गोवा गॉन 2 में नजर आएंगे। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: चारू असोपा ने शेयर किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- 3 दिन तक रहा था बुखार)
