-

इंटरनेट पर अपने क्यूट लुक की वजह से सुर्खियां बटोरने वाला सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए स्विट्जरलैंड रवाना हो गया है। कपल वहां दो हफ्ते बिताएंगे। एयरपोर्ट पर तैमूर को पापा सैफ ने अपनी गोद में पकड़ा हुआ था। (Image Source: Varinder Chawla)
-
सात महीने का तैमूर अपने पापा की गोद में काफी कंफर्टेबल होकर सोया हुआ था। पैरेंट्स के साथ यह तैमूर की पहली विदेश यात्रा है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
सैफ हाल ही में हुए आईफा अवॉर्ड्स में नेपोटिज्म मामले पर कंगना रनौत का मजाक उड़ान की वजह से चर्चा में थे। इसके बाद एक्टर ने फोन करके 'क्वीन' एक्ट्रेस से मांफी मांगी और फिर ओपन लेटर भी लिखा था। (Image Source: Varinder Chawla)
-
सैफ के साथ उनकी बेगम करीना कपूर खान भी एयरपोर्ट पर नजर आईं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
नीली आंखो वाला तैमूर अपनी मां की आंखो का तारा हैं। करीना ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने बेटे को सबसे अमेजिंग दिखने वाला बच्चा कहा था। (Image Source: Varinder Chawla)
-
करीना ने कहा था कि उन्हें पपरांजी द्वारा अपने बेटे की तस्वीरें खींचे जाने से कोई दिक्कत नहीं है। इसके अलावा एक चैट शो में करीना ने कहा था कि वो सैफ से इस बात पर लड़ती हैं कि तैमूर ज्यादा कपूर है या पटौदी। (Image Source: Varinder Chawla)