-
सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह ‘रावण’ की भूमिका में नजर आने वाले हैं। बिग बजट में बनने वाली इस फिल्म के लिए सैफ ने 12 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस चार्च की है। सैफ ने अपनी फिल्मों के दम पर अपनी खास पहचान बनाई है। उनकी गिनती बॉलीवुड के महंगे एक्टर की लिस्ट में होती है। लेकिन आपको बतादें पटौदी घराने से ताल्लुक रखने की वजह से उनकी संपत्ति अन्य कई स्टार्स के मुकाबले काफी ज्यादा है। एक तरफ जहां सैफ को एक्टिंग विरासत में अपनी मां शर्मिला टैगोर से मिली है। तो वहीं पटौदी खानदान का वारिस होने के नाते उन्हें जायदाद भी मिली है। (Source: Myntra/Youtube)
-
बता दें, सैफ अली खान पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं। एक्टर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। एक्टर को विरासत में बेहद आलीशान महल पटौदी पैलेस भी मिला है। चलिए आपको बताते हैं इस पटौदी पैसेल की कुछ खास बातें और दिखाते हैं इसके अंदर की कुछ शानदार तस्वीरें।
-
हरियाणा के गुरुग्राम के पास मौजूद पटौदी पैलेस को 1900 के दशक में इंग्लैंड के रहने वाले रॉबर्ट टोर रसेल ने डिजाइन किया था।
-
यह पैलेस पटौदी के 8वें नवाब और सैफ अली खान के दादा ने अपने बेटे और 9वें नवाब मंसूर अली खान पटौदी को विरासत में दिया था। (Source: @theculturegully/instagram)
-
कुछ समय पहले सैफ ने खुलासा किया था कि उनके पिता के निधन के बाद एक होटल ग्रुप ने उनके पैलेस पर कब्जा कर लिया था। (Source: @theculturegully/instagram)
-
सैफ के पिता ने नीमराणा होटल्स को यह बंगला किराए पर दिया था, जिसने इसपर कब्जा कर लिया था और बाद में इसे वापस पाने के लिए सैफ को अपना पुश्तैनी घर ही खरीदना पड़ा था। (Source: @celebrityspaghetti/instagram)
-
सैफ ने पटौदी पैलेस वापस लेने के बाद साल 2014 में इसे रेनोनेट कराया था। (Source: @brunchdudimanche/instagram)
-
उन्होंने मुंबई बेस्ड आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया और कुछ हिस्से पर फिर से काम कराया था। (Source: Myntra/Youtube)
-
इस पैलेस के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बड़े गार्डन, बड़ा सा स्विमिंग पूल और कुछ खेती की जगह और एक अस्तबल भी है। (Source: Myntra/Youtube)
-
पैलेस के अंदर लगभग 150 कमरे हैं, जिनमें 7 बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम, बिलियर्ड्स के लिए 7 कमरे, ड्राइंग रूम्स और एक डाइनिंह हॉल भी है। (Source: @theculturegully/instagram)
-
अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाने वाले इस पैलेस में बहुत बड़े कॉरिडोर, रॉयल सैलून रूम, एंटीक पीस और विरासत में मिली कई आलीशान चीजें मौजूद हैं। (Source: @theculturegully/instagram)
-
इसके अलावा इस बंगले में बड़े लॉन, विक्टोरियन फाउंटेन और सैकड़ों ऐसी चीजें मौजूद है जो इस पैलेस को और रॉयल लुक देती हैं। (Source: @celebrityspaghetti/instagram)
-
सैफ के इस आलीशान पैलेस में आपको शानदार और बेशकीमती फर्नीचर भी दिखाई देगें। पटौदी पैलेस के गर कौने में शाही झलक देखने को मिलती है। (Source: Myntra/Youtube)
-
सैफ अली खान का यह पैतृक घर लगभग 10 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। इस महल की कीमत 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है। (Source: @theculturegully/instagram)
-
सैफ अली खान का पूरा परिवार यहां आता-जाता रहता है और क्वालिटी टाइम बिताता है। (Source: @celebrityspaghetti/instagram)
-
पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। इनमें हॉलीवुड की ‘ईट प्रे लव’ के अलावा बॉलीवुड की ‘मंगल पांडे : द राइजिंग’, ‘वीर जारा’, ‘गांधी : माय फादर’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। (Source: @theculturegully/instagram)
-
सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्हाल उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज होने वाली है। (Source: @brunchdudimanche/instagram)
(यह भी पढ़ें: तलाक, एक्टिंग और राजनीति के बीच रही है किरण खेर की जिंदगी, जानिए कितनी है संपत्ति)
