-
सई मांजरेकर का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। सई मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश मांजरेकर की बेटी हैं। सई जल्द ही सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। जी हां सलमान खान की दबंग 3 में सई उनकी प्रेमिका के किरदार में नजर आने वाली हैं। सई अपनी सादगी और मासूमियत के चलते सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हैं। (All Pics: @Saieemanjrekar/Instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'दबंग 3' दबंग का प्रीक्वल है। इस फिल्म में चुलबुल पांडे के पुलिस ऑफिसर बनने की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें उसकी कॉलेज लाइफ पर भी फोकस किया जाएगा, जहां सई के किरदार और चुलबुल के बीच प्यार हो जाता है।
-
दबंग 3 के लिए सई ने अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है।
-
दबंग 3 में सलमान खान और सई मांजरेकर के बीच एक रोमांटिक गाना भी फिल्माया गया है।
-
बताया जाता है कि सई के किरदार के लिए पहले उनकी बड़ी बहन अश्वनी को लिया जाना था। लेकिन किसी कारण से ये मुमकिन नहीं हो पाया।
-
बता दें कि साल 2010 में आई दबंग में सई के पिता महेश मांजरेकर सलमान खान के ससुर बने थे।
