-
भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका घाटगे अपनी शादी के बाद एक बार से फिर लाइमलाइट में हैं। #CaringWithStyle 2018 Fashion Show के दौरान जब रैम्प पर दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए देखे गए तो हर किसी की नजरें इस कपल पर ठहर गईं। हालांकि, इस शो में कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने पार्टिसिपेट किया था। इनमें सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, बीजेपी प्रवक्ता और फैशन डिजाइनर शायना एनसी, टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई जैसे कई स्टार्स दिखाई दिए। लेकिन शो में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन सागरिका घाटगे और जहीर खान रहे। देखिए तस्वीरें।
-
24 नवंबर, 2017 को शादी के बंधंन में बंधे सागरिका घाटगे और जहीर खान काफी लंबे समय तक हनीमून की छुट्टियों पर रहे। इसके बाद अब यह कपल पब्लिक के बीच नजर आया है। इससे पहले दोनों को कोहली की रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था, जहां पर सागरिका के ग्लैमरस स्टाइल ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर खींचा था।
-
फैशन शो के रैम्प पर वॉक करते हुए इस कपल का ड्रेसिंग स्टाइल हर किसी को बेहद पसंद आया। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
-
रेड कार्पेट पर पोज देते जहीर और सागरिका।
-
शो के दौरान जहीर और सागरिका।
-
फैशन शो में जहीर और सागरिका के साथ बीजेपी प्रवक्ता शायना एनसी।
-
टीवी स्टार रश्मि देसाई और अर्जुन बिजलानी।
-
सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस शो में एथनिक लुक में अपना जलवा बिखेरा।
-
अरबाज खान।