-
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त 1991 में पूजा भट्ट के साथ आई उनकी फिल्म 'सड़क' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। एक बार फिर से संजय दत्त और पूजा भट्ट को लीड रोल में कास्ट करके मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म लिए संजय और पूजा ने लंबे वक्त बाद मुलाकात की।
-
द इंडियन एक्सप्रेस ने जब पूजा से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा- हम 'सड़क' के सीक्वल के लिए मौके तलाश रहे हैं। हालांकि अभी स्क्रिप्ट और बाकी की कास्ट के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।
-
अपकमिंग फिल्म की तैयारियों की घोषणा करते हुए एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें महेश भट्ट और संजय दत्त एक दूसरे को गले लगा रहे हैं।
-
तस्वीरों को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा- मुस्कान सबकुछ कहती है। शुक्रिया महेश फिल्म्स इतने खूबसूरत स्क्रीनप्ले के लिए जो नरेशन से मैच करता है।
-
पूजा ने कहा कि हम बहुत धीरे कदम बढ़ा रहे हैं और तब तक ज्यादा शोर नहीं मचाएंगे जब तक स्क्रिप्ट और कास्ट को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट नहीं हो जाते।
-
पूजा ने कहा- मुझे इस बात का अहसास है कि हमें उन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना है जिन्हें सड़क के पहले पार्ट को कामयाब इतना बनाया है।
-
मालूम हो कि सड़क का म्यूजिक भी बहुत कामयाब रहा था और गानों के बोल देखते ही देखते लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे।
