-
सैक्रेड गेम्स 2 में जोजो के किरदार से इन दिनों सुर्खियों में छाने वालीं एक्ट्रेस सुरवीन चावला अब शायद दोबारा टीवी की दुनिया में कदम नहीं रखेंगी। ऐसा उन्होंने खुद कहा है। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सुरवीन चावला कई मशहूर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। लेकिन अब वह छोटे पर्दे पर वापसी नहीं करेंगी। सुरवीन इन दिनों अपना सारा ध्यान बॉ़लीवुड और वेब पर लगा रही हैं। (All Photos: Surveen Chawla Instagram)
-
हाल ही में सुरवीन ने अंग्रेजी दैनिक डीएनए से बात करते हुए बताया कि काम के मामले में टीवी पर वापसी उनकी लिस्ट से बाहर हो गया है।
-
सुरवीन ने कहा- हमारे देश में टेलीविजन शोज अभी भी अपने कंटेंट के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर रहे हैं। इसलिए ये मेरी लिस्ट से बाहर है। इनमें मुझे संतुष्टि नहीं मिलती है।
-
फिल्मों को लेकर सुरवीन ने कहा- आज फिल्मों के कंटेंट में काफी बदलाव किया जा रहा है। नए फिल्म मेकर्स और राइटर्स अपनी स्क्रिप्ट्स में कई एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं। बदलाव लाने के लिए लोग कंटेंट पर फोकस कर रहे हैं।
-
भले सुरवीन ने टीवी से तौबा कर लिया हो लेकिन उनकी बेटी ईवा ने एक महीने की उम्र में ही टीवी पर अपना डेब्यू कर लिया है। ईवा ने बेबी वेलनेस प्रोडक्ट्स के एडवर्टिजमेंट के जरिए टीवी पर अपना डेब्यू किया है।
-
बता दें कि सुरवीन ने एक्टर अक्षय ठक्कर के साथ 2015 में शादी की थी। इसी साल अप्रैल महीने में सुरवीन ने बेटी को जन्म दिया है।
-
सुरवीन चावला कसौटी जिंदगी के, कहीं तो होगा, काजल और कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।