-

सैक्रेड गेम्स 2 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। पहला सीजन बेहद सफल रहा था। पहले सीजन से तमाम किरदारों ने अपनी पहचान बनाई। ऐसा ही एक किरदार था सुलेमान ईसा का। सुलेमान ईसा गणेश गायतोंडे का जानी दुश्मन है। इस किरदार ने जिस शख्स को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया वो हैं इसे निभाने वाले सौरभ सचदेवा। सौरभ सचदेवा का जीवन बहुत ही कठिनाइयों से भरा रहा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिससे वो घर-घर में लोकप्रिय हो गए। (All Photos: SaurabhSachdeva/instagram)
-
सौरभ का बचपन दिल्ली में बीता। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह डिसलेक्सिया से ग्रसित हैं। इतना ही नहीं उन्हें बचपन में यौन उत्पीड़न और बुली का भी शिकार होना पड़ा था।
-
जैसे-तैसे सौरभ बचपन की कठिनाइयों को पार कर जवानी की दहलीज में दाखिल हुए। लेकिन यहां भी उन्हें वही मिला जो किसी को भी अंदर तक तोड़ दे। सौरभ की गर्लफ्रेंड ने उन्हें धोखा देते हुए किसी और के साथ घर बसा लिया।
-
लेकिन प्यार में मिले इस धोखे से सौरभ टूटे नहीं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए ऐसा मुकाम हासिल करने की ठान ली जिसे देख कर उसे पछतावा हो कि उसने इन्हें क्यों छोड़ दिया।
-
सौरभ ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की सोची। इसके लिए उन्होंने मुंबई के बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल में दाखिला ले लिया।
-
सौरभ को अंदर से लगता था कि वो पर्दे के पीछे रहकर ही कुछ बेहतर कर सकते हैं। उनकी इस रुचि को देखते हुए बैरी जॉन ने उन्हें अपने यहां एक्टिंग सिखाने का ऑफर दे दिया।
-
सौरभर ने भी इस मौको को नहीं छोड़ा। उन्होंने एक्टिंग की कोचिंग देनी शुरू कर दी। उनके स्टूडेंट्स में वरुण धवन, जैकलीन पर्नांडिस, अर्जुन कपूर, फ्रीडा पिंटो, रिचा चड्ढा, राणा दग्गुबाती जैसे तमाम एक्टर्स को एक्टिंग की क्लास दी।
-
आगे चलकर उन्होंने गुल नाम से एक शॉर्ट फिल्म बनाई। इसके बाद नेटफ्लिक्स की एक फिल्म मरून में उन्होंने एक्टिंग भी की। मरून के बाद साल 2107 में एक दिन उन्हें मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग एजेंसी से कॉल आई।
-
उस एक कॉल ने उनकी किस्मत बदल दी। उन्हें अनुराग कश्यप की सैक्रेड गेम्स में काम करने का मौका मिला। अनुराग ने उन्हें सुलेमान ईसा का किरदार दिया।
-
इसके साथ ही अनुराग ने उन्हें अपनी फिल्म मनमर्जियां में भी कास्ट किया।
-
इन दो मौकों ने सौरभ सचदेवा को घर-घर में पॉपुलर कर दिया। आज सौरभ के पास नाम के साथ पैसा और काम दोनों है।