-
हाल ही में सिंगर सबा आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ नजर आ रही हैं। (Source: @sabazad/instagram)
-
इन तस्वीरों में वह ऋतिक रोशन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इन फोटोज में जहां सबा येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है तो वहीं, ऋतिक रोशन ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा के साथ नेहरू जैकेट पहने नजर आए। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सबा ने लिखा, “बिग येलो टैक्सी।” (Source: @sabazad/instagram)
-
इस साड़ी के साथ-साथ सबा के नेकलेस और इयरिंग्स ने लोगों का ध्यान खींचा है। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को बांध रखा है। (Source: @sabazad/instagram)
-
ऋतिक रोशन और सबा आजाद की इन तस्वीरों को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और उन्हें ‘नाइस कपल’ और ‘परफेक्ट जोड़ी’ बता रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ने सबा द्वारा फोटो को दिए कैप्शन को देखते हुए कमेंट किया, ‘काली पीली टैक्सी, ऋतिक भाई सेक्सी।’ (Source: @sabazad/instagram)
-
ऋतिक रोशन और सबा आजाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे हॉट कपल्स में से एक हैं। दोनों की आए दिन एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें वायरल होती रहती है। (Source: @sabazad/instagram)
-
बता दें, ऋतिक और सबा हाल ही में मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी में एक साथ पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए। (Source: @sabazad/instagram)
-
बता दें कि सबा आजाद और ऋतिक रोशन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ही अपने-अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अक्सर मुलाकात करते हैं। (Source: @sabazad/instagram)
-
वहीं बात अगर ऋतिक के वर्कफ्रंट की करे तो वो आगामी फिल्म फाइटर की शूटिंग में व्यस्त हैं, ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। (Source: @sabazad/instagram)