-
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अब लोगों के लिए मनोरंजन का नया ठीकाना बन चुके है। इसी को देखते हुए बॉलीवुड सितारों ने भी ओटीटी की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। खासतौर पर जानी-मानी एक्ट्रेस भी ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं। यही नहीं इन प्लेटफॉर्म्स पर महिला केंद्रित कंटेंट भी खूब बन रहे हैं और लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं महिलाओं पर बनाई गई उन दमदार वेब सीरीज के बारे में जिसमें महिलाओं के जज्बे और जुनून को दिखाया गया है।
-
Saas, Bahu Aur Flamingo
हाल ही में डिंपल कपाड़िया और राधिका मदान स्टारर वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में डिंपल कपाड़िया को सावित्री के किरदार में दिखाया गया है, जो एक निडर महिला है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि सास और बहु मिलकर ड्रग्स तस्करी का इंटरनेशनल रैकेट चलाती हैं। (Still From Film) -
Delhi Crime
‘दिल्ली क्राइम’ 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले से पहले और उसके दौरान हुई घटनाओं से प्रेरित है। इस शो में शेफाली शाह ने पुलिस अधिकारी वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका निभाई है। (Still From Film) -
Aarya
‘आर्या’ वेब सीरीज में सुष्मिता सेन ने धमाकेदार किरदार निभाया है। यह सीरीज अंडरवर्ल्ड में ड्रग्स की तस्करी पर बेस्ड है। इस वेब सीरीज में आप एक महिला के हौसले को देखेंगे जो अपने पति के ना रहने पर दुश्मनों से मुकाबला करती है और अपने परिवार की देखरेख भी करती है। (Still From Film) -
Maharani
ये वेब सीरीज रानी नाम की साधारण महिला के राजनीतिक सफर की कहानी दिखाती है। कैसे एक महिला राजनीति में कदम रखती है और एक दिन मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचती है। इसमें राजनीति के संघर्ष की कहानी बहुत अच्छी तरह से पेश की गई है। इसमें हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका निभाती नजर आई हैं। (Still From Film) -
Aranyak
‘आरण्यक’ वेब सीरीज ऐसे तो क्राइम और सस्पेंस बेस्ड है लेकिन इसमें एक महिला पुलिस ऑफिसर की पर्सनल लाइफ को भी सामांतर दिखाने का प्रयास किया गया है। इस सीरीज में रवीना टंडन मुख्य भूमिका निभाती नजर आई हैं। (Still From Film) -
Mai
‘माई’ सीरीज को लोगों का मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। साक्षी तंवर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर खुद को एक भरोसेमंद स्टार्स के रूप में साबित किया है। सीरीज में दिखाया गया है कि एक मां अपने बच्चों के लिए किस हद तक जा सकती है। (Still From Film) -
The Fame Game
‘द फेम गेम’ एक महिला सेलिब्रेटी की कहानी को दिखाती है। इस सीरीज में मादुऱी दीक्षित लीड रोल में दिखाई दे रही हैं। (Still From Film) -
Dahaad
सोनाक्षी सिन्हा डिजिटल प्लेटफार्म पर धमाकेदार एंट्री कर रही हैं, उनकी पहली वेब सीरीज ‘दहाड़’ 12 मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में सोनाक्षी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो मर्डर की गुत्थी को सुलझा रही हैं। फिल्म अमेजन प्राइम पर 12 मई को रिलीज होने को तैयार है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘द केरल स्टोरी’ से पहले विपुल शाह ने इन फिल्मों पर लगाया था दांव, जानिए बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा हाल)
