-
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सबसे शानदार एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा मिथुन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। (Photo Source: Indian Express)
-
हाल ही में एक्टर टीवी शो ‘सा रे गा मा पा’ में नजर आए। यहां उन्होंने कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखी और उनकी तारीफ भी की। इस बीच उन्होंने अपने प्यार और ब्रेकअप के बारे में भी बात की। (Photo Source: Sa Re Ga Ma Pa)
-
मिथुन ने कहा, हर कोई जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजरता है। मैंने अपने अनुभव से सीखा है कि प्यार करना और प्यार होना बहुत अच्छी बात है। लेकिन प्यार में अंधा हो जाना ठीक नहीं। (Photo Source: Indian Express)
-
एक्टर ने आगे कहा, “मैं भी अपने जीवन में ऐसी परिस्थितियों से गुजरा हूं। मैं प्यार में बहुत डूबा हुआ था, फिर उसने अचानक मुझे छोड़ दिया। उस खास पल ने मेरी जिंदगी बदल दी और मैं एक साधारण स्टार से सुपरस्टार बन गया। अब लोग मुझे लिविंग लीजेंड कहते हैं।” (Photo Source: Indian Express)
-
मिथुन ने आगे बताया, “ब्रेकअप के कई साल बाद मेरी मुलाकात उस लड़की से ट्रेन में हुई। वो मुझे देखकर छुप रही थी। मैं उसके पास गया और उससे कहा कि उसने मुझे छोड़कर अच्छा किया।” (Photo Source: Indian Express)
-
एक्टर ने कहा, “उसको मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं था। न तो कोई स्थिर भविष्य था, न ही कोई घर और खाने के भी लाले पड़े थे। मेरी बात सुनकर उनकी आंखों में आंसू आ गये और उसने अपने बर्ताव के लिए अफसोस भी जताया। मैंने उन्हें यकीन दिलाया कि उनके निर्णय ने मुझे वह बनने में मदद की जो मैं आज हूं।” (Photo Source: Indian Express)
-
बता दें, मिथुन चक्रवर्ती ने 2 शादियां की थी। उन्होंने पहली शादी 1979 में हेलेना ल्यूक से की थी, मगर यह शादी 4 महीने तक चल पाई और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद इसी साल उन्होंने एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की। मिथुन और योगिता के तीन बच्चे हैं और दोनों ने एक बेटी को गोद भी लिया है। मिथुन के अफेयर की बात करें तो अलावा उनका नाम श्रीदेवी और कमल हासन की एक्स वाइफ सारिका के साथ भी जुड़ा था।
(Photo Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: एक्टिंग करने मुंबई आए थे Dunki के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, बॉलीवुड ने ठुकराया तो एड में आजमाई थी किस्मत)
