-

इस शुक्रवार (12 अगस्त) को अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'रुस्तम' और रितिक रोशन अभिनीत मोहनजो दारो के बीच कांटे की टक्कर रही। जहां रुस्तम ने एक शानदार शुरुआत की वहीं मोहनजो दारो ने इस फिल्म को पटखनी देनी की पूरी कोशिश की। इसके सटीक आंकड़े जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि जानकारों का मानना है कि रुस्तम की पहले दिन की कमाई 13 से 15 करोड़ रही है वहीं मोहनजो दारो ने पहले दिन 8-10 करोड़ का आंकड़ा छुआ है।
-
मालूम हो कि पिछले 2 सालों के बाद मोहनजो दारो रितिक रोशन की पहली फिल्म है। जबकि खिलाड़ी कुमार की 2 फिल्में (एयरलिफ्ट और हाउसफुल-3) इसी साल 100 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी हैं। जानकारों के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर रुस्तम को आशुतोष गोवारीकर निर्देशित मोहनजो दारो से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राजेश थडानी ने कहा, "रुस्तम आगे निकल रही है… यह मोहनजो दारो से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसा लग रहा है कि मोहनजो दारो दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पा रही, जबकि रुस्तम को लेकर दर्शकों में जिज्ञासा और रुचि देखी जा रही है।"
-
मालूम हो कि सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने के चलते दोनों ही फिल्मों को तीन दिन का वीकेंड मिलेगा जो कि कमाई का अच्छा मौका रहेगा। रुस्तम को देशभक्ति से लबरेज फिल्म होने के चलते स्वतंत्रता दिवस पर इसका फायदा मिल सकता है।
-
डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी का कहना है कि रुस्तम की पहले दिन की कमाई जहां 45-50 प्रतिशत होने की संभावना है वहीं रितिक रोशन और पूजा हेगड़े अभिनीत मोहनजो दारो की पहले दिन की कमाई 35 प्रतिशत हो सकती है।
-
एक ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया कि मोहनजो दारो को रुस्तम की तुलना में ज्यादा स्क्रीन्स मिली हुई हैं, लेकिन इसका औसत कम है। यह ठीक ऐसा है कि मोहनजो दारो 150 स्क्रीन्स पर लगी है लेकिन सिर्फ 100 लोग इसे देखना चाहते हैं। वहीं रुस्तम सिर्फ 100 स्क्रीन्स पर ही है। लेकिन फिल्म देखने में ज्यादा लोगों की दिलचस्पी है। इस हिसाब से रुस्तम के पास ज्यादा बेहतर माहौल है।
-
रुस्तम जहां के.एम. नानावटी केस पर आधारित है वहीं गोवारीकर निर्देशित मोहनजो दारो सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है। साथ ही एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि रुस्तम बनाने में जहां 50 करोड़ का कुल खर्च आया है वहीं मोहनजो दारो बनाने में 100 करोड़ का खर्च हुआ।