-
खूबसूरत होना किसी भी लड़की की चाहत होती है लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक लड़की को उसकी खूबसूरती ही भारी पड़ गई। रूस की इस स्कूल टीचर को बहुत खूबसूरत होने के चलते अपनी नौकरी खोनी पड़ी। आखिर क्या है यह पूरा मामला आइए आपको विस्तार से बताते हैं। (आगे पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं)
-
रूसी नागरिक विक्टोरिया डेमेस्किना येकातरिनबर्ग शहर में रहती हैं, वह एक नर्सरी स्कूल में जॉब करती थीं।
-
विक्टोरिया को स्कूल से निकाल दिया गया जब कुछ अभिवाभकों ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीरें देखीं।
-
विक्टोरिया इन तस्वीरों में कहीं बिकिनी पहने तो कहीं इंटेंस लुक देती नजर आ रही हैं।
-
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिवाभकों में स्वेतलाना वह महिला हैं जिन्होंने सबसे पहले इन तस्वीरों को देखा था।
-
स्वेतलाना ने बताया- मुझे संयोगवश उनका इंस्टाग्राम अकाउंट मिल गया और उनमें से कई तस्वीरें बहुत सेक्सुअल नेचर की थीं।
-
उन्होंने कहा- जिस तरह के वह कपड़े पहनती हैं और जैसी वह दिखती हैं। यह चीजें बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकती हैं।
-
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक स्वेतलाना ने कहा- उनके पोज और चेहरे के भाव सेक्सुअली उत्तेजित करने वाले हैं। बच्चों के साथ काम करने वाले किसी शख्स के हिसाब से यह चीजें ठीक नहीं हैं।
-
उधर विक्टोरिया का तर्क है कि उन्होंने ये तस्वीरें कभी भी उत्तेजक दिखने के मंसूबे से नहीं खींची थीं।
-
विक्टोरिया का कहना है कि मैंने दिखाने के लिहाज से ये सारी चीजें नहीं की हैं।
